अमेरिका / कोरोना की रफ्तार, अब तक का सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 70 हजार से ज्यादा मरीज

By: Pinki Sat, 11 July 2020 09:27:29

अमेरिका / कोरोना की रफ्तार, अब तक का सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 70 हजार से ज्यादा मरीज

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 25 लाख 4 हजार 363 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 59 हजार 585 की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संकट से सबसे ज्यादा अमेरिका पीड़ित है। यहां, अब तक 32,50,704 इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं, 1,36,158 मौतें भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में मिलने वाले मरीजों की बात करे तो यहां 70,000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा उछाल है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फौसी ने कहा कि अमेरिका एक बहुत गंभीर समस्या के बीच में खड़ा है। उन्होंने कहा- कोरोना वायरस वास्तव में एक ऐतिहासिक महामारी है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में अब तक जानलेवा कोरोना वायरस से 12,461,962 लोग संक्रमित हुए हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से पूरी दुनिया में 559,481 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इस बीमारी से इलाज के बाद 6,835,987 मरीज ठीक हुए हैं।

ब्रिटेन में दर्जनों देशों से आने वाले यात्रियों को अब दो सप्ताह तक सेल्फ आइसोलेट की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। यात्रियों को यह राहत शुक्रवार से ही दे दी गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 75 देशों और ब्रिटिश विदेशी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए नियमों में ढील दी जा रही है। ब्रिटेन के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इन देशों की लिस्ट जारी की है। इसमें अमेरिका शामिल नहीं है। यात्रा नियमों में जिन देशों को राहत दी गई है वहां से आने वाले लोगों को अब 14 दिन तक क्वारैंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 48 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही मौतों की संख्या 44 हजार 650 हो गई है। देश ने लॉकडाउन की पाबंदियों में पिछले महीने राहत दी थी।

कोरोना संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान ने इटली को पीछे छोड़ दिया हैं। 2 लाख 43 हजार 599 पॉजिटिव केस के साथ यह दुनिया में 11 वें पायदान पर पहुंच गया है। शुक्रवार को 2 हजार 751 नए मामले सामने आए। अब तक यहां 5058 लोगों की जान गई हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दो विशेषज्ञ कोरोना की वैश्विक महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के एक बड़े अभियान के तहत जमीनी काम पूरा करने के लिए अगले दो दिन चीन की राजधानी बीजिंग में बिताएंगे।

बोलिविया में सीनेट की अध्यक्ष मोनिका एवा कोपा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया , 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। महामारी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं और कुछ समय तक आइसोलेट रहूंगी। मेरी हालत स्थिर है और अपना काम करती रहूंगी।'

बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन एनेज शावेज, स्वास्थ्य मंत्री, सेंट्रल बैंक के प्रमुख और राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और इनका इलाज जारी है।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि एक पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक महामारी विज्ञानी अपनी यात्रा के दौरान भविष्य के अभियान के लिए काम करेंगे जिसका मकसद यह पता लगाना है कि यह विषाणु पशुओं से मनुष्यों तक कैसे फैला। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह विषाणु चमगादड़ों से पैदा हुआ और फिर कस्तूरी बिलाव यानी पैंगोलिन जैसे अन्य स्तनधारी प्राणियों में फैला और इसके बाद पिछले साल के अंत में चीनी शहर वुहान के खाद्य बाजार में लोगों तक फैला। हालांकि भविष्य में महामारियों को फैलने से रोकने के लिए चीन ने वन्यजीवों के व्यापार पर कार्रवाई की और कुछ पशु बाजार बंद कर दिए।

उधर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस से उतना खतरा नही है जितना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीडरशिप की कमी से है। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा- 'मेरे दोस्तों, कोई गलती न करो। अभी जो खतरा हमारे सामने है, वह वायरस नहीं है। यह ग्लोबल लेवल पर लीडरशिप और हमारी एकता में कमी है। हम बंटे हैं और यही वजह है कि हम इतनी जानें गंवाने के बाद भी इस महामारी को हरा नहीं पा रहे हैं।'

ये भी पढ़े :

# बुरी खबर / देश में कोरोना के मामले 800000 के पार; अच्छी खबर / अब तक 5 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com